Friday 24 February 2012

दो मंत्रियों पर भारी पड़ सकता है सोमवार

नई दिल्ली। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बाद अब केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी आचार संहिता उल्लंघन के घेरे में हैं। राष्ट्रपति शासन लगने संबंधी बयान पर एतराज जताते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर सोमवार की दोपहर तक सफाई देने को कहा है। बेनी की सुनवाई भी उसी शाम दोनों पक्षों की मौजूदगी में होगी। इसलिये सोमवार दो मंत्रियों पर भारी पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न बनने की दशा में राष्ट्रपति शासन लगने का बयान देना जायसवाल के लिए मुश्किलों का सबब बन गया। एक तरफ जहां कांग्रेस नेतृत्व को यह बयान रास नहीं आ रहा है, वहीं आयोग ने भी नोटिस जारी कर दिया है। शुक्रवार को जारी नोटिस में आयोग ने माना है कि पहली नजर में उनका बयान आचार संहिता का उल्लंघन है जिसमें मतदाताओं को परोक्ष धमकी दी गई है।

उन्हें सोमवार की दोपहर दो बजे तक अपनी सफाई देने को कहा गया है। उधर, बेनी का मामला भी सोमवार तक टल गया है। शिकायतकर्ता और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के आग्रह पर सुनवाई सोमवार की शाम को होगी। ध्यान रहे कि उत्तार प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम आरक्षण बढ़ाने के बयान पर घिरे बेनी के आचरण पर आयोग ने पहले ही अपनी सख्त आपत्तिजता दी थी। बेनी ने आग्रह किया था कि कोई फैसला लेने से पहले उन्हें सुनवाई का एक मौका दें। सुनवाई के दौरान शाहनवाज को भी मौजूद रहना था। लेकिन बाद में उनके आग्रह पर सुनवाई की तिथि सोमवार तक बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष के अधिवक्ता भी मौजूद होते हैं। उनकी दलील सुनने के बाद आयोग अपना निर्णय लेता है। वैसे यह तय माना जा रहा है कि बेनी को कम से कम आचार संहिता उल्लंघन का दोषी करार दिया जाएगा। जबकि, भाजपा की ओर से कुछ कठोर निर्णय लेने के लिए दबाव बनाया जाएगा। गौरतलब है कि कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के मामले में आयोग ने राष्ट्रपति को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी। राष्ट्रपति ने कार्रवाई के लिए उस पत्र को प्रधानमंत्री को भेज दिया था।

सैफ को उकसाया गया थाः करीना

उस रात जो कुछ भी हुआ उसके बारे में मैंने अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन मुझे लगता है अब चुप नहीं रहना चाहिए क्योंकि अब तक एकतरफा कहानी ही सामने आई है। इकबाल शर्मा नाम का यह शख्स पब्लिसिटी का भूखा है।

टूटी नाक और जबड़े के साथ कैसे कोई शख्स लगातार 10 घंटे से ज्यादा टीवी पर बोल सकता है? सैफ को उकसाया गया था। सैफ एक जेंटलमैन हैं और वह कभी लडा़ई-झगड़े में नहीं पड़ते, खासतौर से तब जब उनके आसपास इतनी महिलाएं हों। हम दोनों मुंबई के वासाबी रेस्तरां में डिनर कर रहे थे, तभी इकबाल हमारे पास आया और हम पर चिल्लाने लगा। उस समय रेस्तरां में सिर्फ शर्मा ग्रुप और हम थे।

हमलोग बातें कर रहे थे हंसी-मजाक कर रहे थे,लेकिन चिल्ला नहीं रहे थे! ऐसा कोई कारण नहीं था कि वो शख्स हमारी टेबल तक आए और सैफ पर चिल्लना शुरू कर दे। फिर भी, सैफ ने सॉरी कहा लेकिन इकबाल लगातार बड़बड़ाता रहा। लेकिन, अब वह बोल रहा है कि उसे नहीं मालूम था कि उस टेबल पर ऐक्टर्स बैठे हुए हैं। लेकिन, उसकी बीवी तरीना(ढोलऔर भूल भुलैया'फिल्म में काम कर चुकी है) और मलाइका ने थोड़ी देर पहले ही एक-दूसरे को ग्रीट किया था!

दिलचस्प बात यह है कि जब तरीना ने अपने पति को तमाशा करते देखा तब उसे रोकने के बजाय वह वहां से निकल गई। मार-पीट तब हुई जब इकबाल वॉशरूम से निकल रहा था और सैफ नीचे की ओर जा रहे थे। इकबाल ने सैफ को धक्का दिया और एक बूढ़े आदमी ने भी उसे जॉइन कर लिया।

जब शकील(अमृता के पति) और बिलाल ने सारा माजरा देखा तब वे सैफ को बचाने आ गए। सीनियर्स को कैसे सम्मान दिया जाता है, सैफ यह अच्छी तरह जानते हैं। सैफ यह भी जानते हैं कि पब्लिक प्लेस में कैसे बर्ताव किया जाता है।

मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रही कि मैं उनके साथ रिलेशनशिप में हूं, बलिक यह फैक्ट है।' सैफ की आंखे सूझ गई थीं। सैफ ने जो बयान दिया है उससे हम सब सहमत हैं और उनके साथ हैं। उस रात जो कुछ भी हुआ हम उसके गवाह हैं। मार-पीट की यह पूरी घटना निश्चत तौर पर उनके सिलेब्रिटी स्टेटस को टारगेट करने के लिए घटी। यह बड़ी घिनौनी बात है!

यूपी में राष्‍ट्रपति शासन के आसार

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण का मतदान हो चुका है। छठे चरण का प्रचार खत्म होने में केवल दो दिन बाकी हैं। संभावना समाजवादी पार्टी के सबसे बड़ा दल बनकर उभरने की है। लेकिन कांग्रेस द्वारा सपा को समर्थन न देने पर अड़ जाने पर अगली सरकार की तस्वीर साफ नहीं दिख रही। ऐसे में सरकार बनना तभी संभव है जब या तो भाजपा और बसपा के इतने विधायक जीतें जो दोनों मिलकर सरकार बना लें। या फिर ये दोनों दल निर्दलीय और अन्य छोटे दलों का सहारा लें। या फिर राहुल गांधी का हृदय परिवर्तन हो जाए और वे सपा को बाहर से समर्थन दें या गठबंधन की सरकार बनाएं। अंतिम विकल्प राष्ट्रपति शासन और छह महीनों के अंदर दोबारा चुनाव कराने का है।

वैसे ही जैसे बिहार में रामविलास पासवान के अड़ जाने पर दोबारा चुनाव कराने पड़े थे। उनकी शर्त थी कि जो भी गठबंधन बने, उसमें मुख्यमंत्री वे ही बनेंगे। न लालू प्रसाद यादव इसके लिए तैयार थे और न ही नीतीश कुमार। दोबारा चुनाव में नीतीश-भाजपा के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला। पासवान पासंग भी न रह गए। उनके संग लालू भी अप्रसांगिक हो गए। सवाल अहम है। क्या कांग्रेस खुद को पासवान की जगह लाकर रखेगी? क्या वह समर्थन न देना और न लेना की रट नहीं छोड़ेगी? ऐसे में क्या उसके विधायक इतनी जल्द दोबारा चुनाव लडऩा पसंद करेंगे? कांग्रेस के ही क्यों किसी भी दल के विधायक इतनी मेहनत और पैसा दोबारा लगाने के अनिच्छुक होंगे। क्या राष्ट्रीय लोकदल कांग्रेस के इस फैसले में उसका साथ देगी?

या अलग रुख अख्तियार करेगी? इन्हीं प्रश्नों के संभावित उत्तर सपा प्रमुख मुलायम सिंह की आशा का आधार है। आखिर राहुल सपा को समर्थन पर इतना सख्त रुख क्यों अपना रहे हैं? इसके मूल में 1989 और फिर 1993 में सपा को दिए समर्थन के बाद हुए कांग्रेस का हश्र है। कांग्रेस का वोट बैंक सपा और बसपा में चला गया। जब-जब कांग्रेस पुनर्जीवन की ओर कदम बढ़ाती है, पुराने कांग्रेसी घर वापसी की सोचते हैं। जैसे 1999 में लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी से कर्ण सिंह के मुकाबले में हुआ। जिस लखनऊ में कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नहीं थे, वहीं कर्ण सिंह वाजपेयी से केवल एक लाख वोट से हारे। प्रचार के अंतिम क्षणों में चौक स्टेडियम में सोनिया की रैली में कई भाजपाई चेहरे दिखाई दिए थे। उनमें से एक शरद टंडन का कहना था - हम तो मजबूरी में लालजी टंडन के साथ थे। क्योंकि लखनऊ में कांग्रेस थी ही नहीं। अब कांग्रेस है तो हम फिर कांग्रेस के साथ आ गए हैं।

प्रदेश में कांग्रेस को 1998 में मात्र 6 फीसदी वोट मिले थे और वह एक भी लोकसभा सीट जीतने में नाकामयाब रही थी। 2004 के चुनाव में उसे 12 फीसदी वोट और नौ सीटें मिलीं। वहीं 2009 के चुनाव में यह बढ़कर 18 फीसदी हो गया और उसे 22 सीटें मिलीं। जाहिर है, कांग्रेस वापसी की ओर है। राहुल की निगाहें 2012 के विधानसभा चुनाव से ज्यादा 2014 के लोकसभा चुनाव पर हैं। यही वजह है कि वे बार-बार कह रहे हैं कि इस चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें जीतती है उन्हें परवाह नहीं। वे कांग्रेस को एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ा करना चाहते हैं।

1980 और 1984 की तरह। सरकार नहीं बनी तो विपक्ष में बैठने को तैयार : दिग्विजय कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि उत्तरप्रदेश में पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो वह किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने के बजाय विपक्ष में बैठना पसंद करेगी। उन्होंने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को भी गलत करार दिया। उन्होंने कहा, रालोद राज्य की 403 में से सिर्फ 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस आधार पर कोई कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है। मुझे नहीं लगता कि जयंत सीएम बन सकते हैं।' काग्रेस नेता परवेज हाशमी की बुलंदशहर में की गई टिप्पणी पर यह उनकी प्रतिक्रिया थी। राज्यपाल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस में संशय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावना जताई है। कांग्रेस राज्यपाल बीएल जोशी के कार्यकाल को लेकर संशय में है।

उनका कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने की नौबत आती है तो कांग्रेस के समक्ष एक कठिन स्थिति पैदा हो सकती है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने स्वीकार किया कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में पार्टी के भीतर 'राजनीतिक राज्यपाल' की नियुक्ति का दबाव है। इससे एक नया विवाद उभरने की आशंका बनेगी। विवाद से बचने के लिए जोशी का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन साल सीटें वोट प्रतिशत

1980 51 35.90
1984 83 51.03
1989 15 31.75
1991 ०5 18.02
1996 ०5 8.14
1998 00 6.02
1999 10 14.72
2004 ०9 12.04
2009 22 18.15

Thursday 23 February 2012

सलमान सबसे बड़े दबंग, 50 करोड में बिके राइट्स

मुंबई।। अगर आप यह सोच रहे हैं कि चुलबुल पांडे आखिर गए कहां, तो खबर यह है कि सलमान खान इस साल क्रिसमस पर 2010 की ब्लॉकस्टर फिल्म दंबंग के सीक्वल में आपसे रूबरू होंगे। अगले हफ्ते मुंबई में दबंग-2 की शूटिंग शुरू होने से पहले ही स्टार नेटवर्क ने अगले 11 साल के लिए फिल्म का सैटलाइट राइट्स 48-50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इस तरह दबंग- 2 ने शूटिंग शुरू होने से पहले ही रेकॉर्ड बना लिया।

इस डील से करीबी रूप से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म के म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा दाम देकर खरीदा है। स्टार गोल्ड के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट हेमल झावेरी ने डील की पुष्टि की, लेकिन इसका ब्योरा या कीमत बताने से इनकार कर दिया। झावेरी स्टार के हिंदी नेटवर्क के लिए सैटलाइट राइट्स खरीदने का जिम्मा संभालते हैं। स्टार के नेटवर्क में स्टार प्लस, स्टार गोल्ड और लाइफ ओके शामिल है।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड की तरह खान की सैटलाइट रेटिंग भी धमाकेदार रही है। सलमान खान की एक और ब्लॉकबस्टर ' बॉडीगार्ड ' जब दिसंबर 2011 में स्टार गोल्ड पर दिखाई गई, तो उसे 10.3 की टीआरपी मिली। झावेरी ने दबंग - 2 के बारे में कहा कि चैनल को इस फिल्म के लिए भी इसी रेटिंग की उम्मीद है।

एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री की टीआरपी पर खास नजर रहती है और इसी हिसाब से विज्ञापन दिए जाते हैं। टीवी पर प्रीमियर के वक्त ज्यादा रेटिंग के अलावा अगर साल में किसी फिल्म की एवरेज टीआरपी 2.5 रहती है, तो उसे कामयाब माना जाता है। मसलन, पिछले साल भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को 21 की टीआरपी मिली थी। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स, स्टार क्रिकेट और दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था।

पिछले कुछ साल में सैटलाइट राइट्स बेचने पर मिलने वाली रकम अहम हो गई है। फिल्म के प्रॉडक्शन की कॉस्ट का कम से कम एक-तिहाई हिस्सा इन राइट्स को बेचने से मिल जाता है। कई बार प्रॉडक्शन शुरू होने से पहले फिल्म के सैटलाइट राइट्स बेच दिए जाते हैं। चैनल के लिए भी यह फायदे का सौदा है। वह कामयाब होने वाली फिल्म को कई साल तक बार-बार दिखाकर दर्शक और रेवेन्यू खींचते हैं।

ऋतिक रोशन की कृष और शाहरुख खान की डॉन2 के लिए सोनी को 37-37 करोड़ रुपये देने पड़े, जबकि आमिर खान की तलाश और करण जौहर की अग्निपथ के राइट्स 40-40 करोड़ रुपये में बेचे गए। अर्न्स्ट ऐंड यंग में फिल्म सेगमेंट लीडर राकेश जरीवाला ने कहा, ' बड़ी फिल्मों के लिए सैटलाइट प्राइस बढ़ने का सीधा ताल्लुक चैनलों के लिए ग्रॉस रेटिंग पॉइंट को ज्यादा से ज्यादा ले जाने से होता है।

पेट्रोल पंप पर तेल लेने से पहले इस खबर को जरुर पढ़ लें आप!

रांची. आम तौर पर लोग पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय मशीन में तेल की मात्रा या राशि फीड कराते हैं। इसके बाद यह तसल्ली हो जाती है कि पूरा तेल मिला। आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। शहर के कई पेट्रोल पंपों में मशीन के साथ छेड़छाड़ करके आपको कम तेल दिया जा रहा है। डीबी स्टार की टीम ने इसकी पड़ताल की। शहर के कुछ पेट्रोल पंपों से टीम ने तेल लेकर मापा, तो पता चला कि प्रति लीटर 15 से 30 मिलीमीटर कम तेल दिया जा रहा है। हालांकि, तेल मापने के क्रम में तेल का कुछ अंश उड़ा भी होगा। इसके बावजूद इसकी माप इतना कम होना, सबकुछ साफ बयां करता है।

राजधानी के पेट्रोल पंपों में उपभोक्ताओं के साथ होने वाली लूट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को खुलेआम कम पेट्रोल- डीजल दिया जा रहा है। अधिकतर पेट्रोल पंपों में डिजिटल मशीन लगाया गया है। लेकिन, अधिकतर पेट्रोल पंपों में मीटर लॉक करने के बावजूद ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है। मान लीजिए आप किसी पंप पर पेट्रोल लेने गए और दो लीटर पेट्रोल देने को कहा। कर्मचारी फौरन दो का बटन दबाता है। आप पूरी राशि अदा कर रहे हैं, इसके बावजूद आपको तेल पूरा नहीं मिल रहा है। इसकी जांच करेंगे, तो पता चलेगा कि प्रति लीटर 20 से 60 मिलीलीटर तेल का आपको चपत लग रहा है।

ऐसा लगता है चपत

ग्राहकों को मीटर लॉक कराने के बावजूद चपत कई प्रकार से लगाया जा रहा है। मशीन में एक लीटर का आंकड़ा आते ही तेल देने वाला कर्मचारी नोजल निकाल लेता है। ऐसे में कुछ पेट्रोल पाइप में ही रह जाता है। इससे भी बड़ी आसानी से उपभोक्ता को चपत लग रही है, लेकिन पता नहीं चल पाता। पेट्रोल पंप संचालक भी इस बात को मानते हैं कि पाइप में तेल रहता है, मगर इसकी मात्रा ना के बराबर होती है।

बिना तेल दिए लाखों की कमाई

परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची जिले में करीब साढ़े चार लाख गाडिय़ां है। रांची जिले में प्रतिदिन लगभग 1.10 लाख लीटर पेट्रोल की औसत बिक्री होती है। वहीं, रांची में प्रतिदिन औसतन .4 लाख लीटर डीजल की बिक्री भी होती है। रांची जिले में प्रतिदिन 2 लाख वाहनों (डीजल/पेट्रोल) में ईंधन डाले जाते हैं, जिसमें से अनुमान के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख वाहनों में तेल डालने के समय मीटर लॉक नहीं किया जाता या फिर डिजिटल मशीनों में छेड़छाड़ करने के कारण ग्राहक से 08 से 54 पैसे तक बचा लिए जाते हैं। औसतन प्रति वाहन 45 पैसे के हिसाब से देखा जाए तो 1.5 लाख वाहनों में प्रतिदिन लगभग 67.5 हजार के ईंधन तो नहीं डाले जाते, लेकिन उसके पैसे ले लिए जाते हैं। इस मद में हर माह 20.25 लाख रुपए ग्राहकों से हड़प लिए जाते हैं।

सुविधाएं भी नदारद

अफसरों की लापरवाही से राजधानी के पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को वाजिब सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। ईंधन जांच व मुफ्त मुफ्त हवा की बात तो दूर, पीने का पानी व शौचालय की सुविधा भी नहीं है। सब तो सब, कई पेट्रोल पंपों पर तो सर्विस स्टेशनों के नाम भी नहीं लिखे गए हैं। नियमानुसार पंपों पर सर्विस स्टेशनों के नाम तो लिखे ही जाने चाहिए, वहां पानी और टॉयलेट के अलावा हवा चेक की सुविधा भी होनी चाहिए। लेकिन दूर दराज की कौन कहे, राजधानी के पेट्रोल पंपों पर भी यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, कुछ पेट्रोल पंपों पर हवा की मशीन लगाई तो गई है, लेकिन यह महज दिखावा है।

मैन्युअल तरीके से भी मिलता है पेट्रोल

पेट्रोल पंप डिजिटल पंप लग जाने के बाद भी अमाउंट लॉक न करके गड़बड़ी की जाती है। नियमानुसार पेट्रोल या डीजल लेने से पूर्व निर्धारित अमाउंट को डिजिटल मीटर में लॉक किया जाना चाहिए, उसके बाद उतनी राशि का पेट्रोल या डीजल पंप से निकलने के बाद वह बंद हो जाता है। जबकि, अधिकांश पेट्रोल पंपों में मीटर लॉक करने के बजाए आज भी यह काम मैन्युअल तरीके से ही किया जा रहा है। शहर में प्रतिदिन औसतन 1.10 लाख लीटर पेट्रोल और 83 हजार लीटर की बिक्री होती है। ऐसे में ग्राहकों को एक बार तेल लेने में 08 से 54 पैसे तक की चपत लगती है। हालांकि, यह राशि मामूली नजर आती है। लेकिन, औसतन 45 पैसे प्रतिलीटर की मानें तो प्रत्येक महीने आम लोगों को 20.25 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

माप तौल विभाग गैर जिम्मेवार

किसी भी दुकान और पेट्रोल पंपों में उपभोक्ताओं को सही मात्रा में सामान मिले, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी माप-तौल विभाग की है। पेट्रोल पंपों में सही मात्रा में तेल दिया जा रहा है कि नहीं उसे देखना भी माप-तौल विभाग का काम है। राजधानी के पेट्रोल पंपों में पूरे पैसे देने के बावजूद कम तेल मिल रहा है, क्या इसकी जांच होती है। यह जानने के लिए टीम ने जिला माप-तौल पदाधिकारी केसी चौधरी से उनके मोबाइल नंबर 9431167377 पर बात की। इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है जांच नहीं होती। इसके बाद फोन काट दिया। दोबारा नंबर डॉयल किया गया, लेकिन फिर बात नहीं हो पाई।

खुद की बनाई कार, कीचड़ में दिखाई रफ्तार की जादूगरी,बन गया शहंशाह

महिला और इसकी टीम का देख दम, सैल्यूट करेंगे आप और हम!

बदनाम मुन्नी के बारे में जानते हैं सीएम, लेकिन जवान शीला का पता....!

दबंगई दिखा नाबालिग लड़की के साथ ये क्या कर दिया!

डीएसपी बेटे ने की ज्यादती तो मां पहुंची दरबार, लगाई गुहार!

सचिन तेंदुलकर के लिए खास है आज की तारीख

भले ही आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 'महाशतक' के लिए मैदान पर जूझ रहे हैं, पर उनकी काबिलियत और प्रतिभा का हर कोई मुरीद है। आज से 2 साल पहले यानी 24 फरवरी 2010 को सचिन ने ग्वालियर में इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जमाया था। क्रिकेट की दुनिया में ऐसा करिश्मा करने वाले वे पहले क्रिकेटर बने थे।
इस मैच में सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 147 गेंदों पर नाबाद 200 रन की पारी खेली थी। इस पारी में सचिन ने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इस मैच में सचिन ने सहवाग संग पारी की शुरुआत की थी और खेल के अंत तक 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे। नामचीन 'टाइम' मैग्जीन ने सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक को वर्ष 2010 के दस सबसे महत्त्वपूर्ण खेल घटनाओं में शामिल किया था।

हालांकि इंदौर में टीम इंडिया के वीरेंद्र सहवाग सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। इंदौर में सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में वीरू ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 25 चौके लगाए थे।

Saturday 11 February 2012

कश्मीर का हिस्सा चीन को सौंपने की तैयारी में पाक

भारत पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान ने एक नई आक्रामक रणनीति तैयार की है। इसके तहत पाकिस्तान अपने कब्जे वाले 72,971 वर्ग किलोमीटर गिलगित-बा‌ल्टिस्तान इलाके को 50 साल के लिए चीन को लीज पर देने का विचार कर रहा है। इस इलाके में दोनों देश विकास की आड़ में अपने सैन्य रणनीति को अमली जामा पहनाएंगे। मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने गिलगित-बा‌ल्टिस्तान क्षेत्र के उर्दू अखबारों में छपी खबरों को आधार बनाकर यह रिपोर्ट जारी की है।

कियानी के चीन दौरे पर बनी बात
रिपोर्ट के अनुसार गिलगित-बा‌ल्टिस्तान इलाके में रणनीतिक कार्यक्रम लागू करने का फैसला इस साल जनवरी में उस समय लिया गया जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परेवज कियानी चीन के दौरे पर थे। मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इस रिपोर्ट को पाकिस्तान के बदतर होते हालात, अमेरिका से तनावग्रस्त होते संबंधः गिलगित-बाल्टिस्तान को 50 साल के लिए चीन को देने का विचार नाम के शीर्षक से जारी किया है।

चीन ने ही पाक के लिए बेस तैयार किए
कश्मीर के लिए हायतौबा मचाने वाला पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर के अहम इलाकों का नियंत्रण भी गुपचुप तरीके से चीन को सौंप रहा है। माना जा रहा है कि पूर्वी चीन से इन मार्गों के जरिए खाड़ी के पूर्व में स्थित बलूचिस्तान के गवादार, पासनी और ओरमरा तक सिर्फ 48 घंटे में ही जरूरी सामान और तेल के टैंकर पहुंचाए जा सकेंगे। बलूचिस्तान में इन तीन जगहों पर चीन ने ही पाक नौसेना के लिए बेस तैयार किए हैं।

जून में योजना पर लगेगी मुहर!
अमेरिकी थिंक टैंक ने इस रिपोर्ट पर कहा है कि पाकिस्तान और चीन गिलगित-बाल्टिस्तान में सैन्य रणनीति के तहत प्रबंधन की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। रणनीतिक कार्यक्रम के तहत दोनों देश की सेनाएं एक दूसरे की मदद करेंगी। रणनीति के तहत पाकिस्तान की नॉर्दर्न लाइट इंफैन्ट्री और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी संयुक्त अभ्यास के अलावा तकनीकी विशेषज्ञता का भी आदान प्रदान करेंगे। संभवतः यह रणनीति कार्यक्रम इसी साल जून से लागू होने की संभावना है।