Tuesday 17 July 2012

यूपी के मंत्री ने कहा, बच्चों की पिटाई जरूरी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री महोदय ने कहा है कि बच्चों की पिटाई होना बहुत जरूरी है, नहीं तो वे उद्दंड हो जाते हैं। पता नहीं किस सदी में जी रहे हैं मंत्री महोदय। उन्हें शायद इस बात का इल्म नहीं है कि चाइल्ड साइकलॉजी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, यह बात सभी मानते हैं कि बच्चों को मार की नहीं बल्कि प्यार-दुलार की अधिक जरूरत होती है। यदि बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो उसे प्यार से समझा कर पढ़ाई की ओर मोड़ा जा सकता है, लेकिन उसे मारना-पीटना तो दूर किसी भी तरह से प्रताड़ित करना उचित नहीं है। स्कूलों के लिए तो बाकायदा यह नियम-कानून का मामला है। कोई भी शिक्षक स्कूली बच्चे को मार-पीट नहीं सकता। यदि ऐसा करता है तो अभिभावक की शिकायत पर उसके और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला बन सकता है। यूपी के मंत्री राम गोविंद चौधरी के इस बयान पर विवाद होना लाजिमी था, जो हो रहा है। चौधरी ने कहा कि यदि बच्चों की स्कूल में पिटाई न की जाए तो उनका मन पढ़ाई में नहीं लग सकता। बच्चों की पिटाई होना जरूरी है, नहीं तो वे बिगड़ जाते हैं। जब मैं छोटा था तो मेरे शिक्षक भी मुझे बहुत पीटते थे। पिटाई से बच्चे अनुशासित रहते हैं, नहीं तो उनमें उद्दंडता आ जाती है। शुक्र है मंत्री जी ने सिर्फ बयान भर दिया है, यदि उनका वश चलता तो वे इसे कानून ही बना डालते। बाल-बाल बच गए यूपी के बच्चे। 

Sunday 1 July 2012

शेट्टर को CM बनाने बागी कैंप ने रखी समयसीमा

कर्नाटक में बगावत पर उतरे बी एस येदियुरप्पा धड़े ने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पर दबाव बढ़ाने की गरज से जगदीश शेट्टर को मौजूदा डीवी सदानंद गौड़ा के स्थान पर मुख्यमंत्री बनाने के लिए पांच जुलाई तक का समय दिया है। येदियुरप्पा का समर्थन करने वाले राज्य से लोकसभा के सदस्य, विधायक और पार्षद रविवार को शेट्टर के आवास पर जमा हुए और शक्ति प्रदर्शन के तौर पर उनके प्रति अपना समर्थन दोहराया। इससे एक दिन पहले भाजपा के दूत धर्मेन्द्र प्रधान ने संकट को हल करने के लिए विरोधी गुटों से विचार विमर्श किया। संकट के चलते पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के प्रति आस्थावान नौ मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इस समूह की तरफ से बोलते हुए नौ मंत्रियों में से एक राजू गौड़ा ने कहा कि हमने सर्वसम्मति से शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने के बारे में आलाकमान से अपील करने का फैसला किया। उन्होंने दावा किया कि 55 से ज्यादा विधायकों, 15 पार्षदों और आठ सांसदों ने आज की बैठक में हिस्सा लिया। 

www.dainikindiadarpan.com    Hindi News Paper   ||  www.DiDtv.in   News Channel